हरियाणा में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा :  दुनिया के 15 देशों में दहशत फैलाने वाले एच1-एन1 इंफुलेंजा यानि स्वाइन फ्लृ ने हरियाणा में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। फतेहाबाद के गांव बनावली सोत्र में बीते दिन स्वाइन फ्लृ से एक 35 वर्षीय महिला शीला देवी की मौत हो गई। उसकी मौत पीजीआई चंडीगढ़ में हुई। हरियाणा में इस वर्ष स्वाइन फ्लू से मरने की यी दूसरी घटना है। जानकारी के अनुसार गांव बनावली सौत्र निवासी पंजाब सिंह की पत्नी शीला देवी को बुखार की शिकायत के चलते हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद उसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। जहां उसके इलाज के दौरान उसे स्वाइन फ्लृ से पीडि़त पाया गया। बीते दिन इस खतरनाक बिमारी ने उक्त महिला की जान ले ली।

आखिर कैसे आई चपेट में

गांव बनावली सौत्र में स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर मरने वाली महिला की मौत के बाद गांव में दहशत है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के भी इस घटना के बाद होश उड़े हुए है। हर कोई आश्चर्य में है कि आखिर महिला की मौत स्वाइन फ्लृ से कैसे हो गई जबकि महिला ढाई माह से न तो घर से बाहर गई और न ही कोई बाहरी रिश्तेदार घर पर आया। स्वास्थ्य विभाग भी इस जांच में जुटा हुआ है कि आखिर महिला कैसे स्वाइन फ्लृ का शिकार हो गई। जबकि उपचार के दौरान महिला को मामूली बुखार था तथा इस पर महिला का उपचार कर रहे दहिया अस्पताल के डॉ. दहिया ने महिला को 27 अगस्त के दिन स्वस्थ कहकर छुट्टी भी दे दी थी। इस दौरान महिला के शरीर में स्वाइन फ्लृ के वायरस नहीं थे।

Demo ---

अस्पताल की डॉकटर भी आया चपेट में

महिला के प्रभाव में आने से फतेहाबाद सिविल अस्पताल में कार्यरत ईएमटी स्पैशलिस्ट डॉ. सलिल अग्रवाल भी गिरफ्त में आ गए। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इलाके में स्वाइन फ्लृ से पहली मौत से अस्पताल प्रशासन की नींद टूटी तो उन्होंने तीन डॉक्टरों की टीम गठित कर संबंधित गांव में भेज दी। यह टीम मृतक के परिजनों के संपर्क में है तथा लोगों को दवाएं व अन्य चिकित्सा दे रही है।

स्पैशल वार्ड के लिए नहीं है अस्पताल के पास कमरा

स्वाइन फ्लू का जहर फतेहाबाद में फैलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के पास इससे निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। आलम यह है कि इस भयंकर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अलग रखने के लिए अस्पताल में स्पैशल वार्ड के लिए कोई कमरा भी नहीं है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू की आशंकाओं के चलते गोलियां जरूर बंटवा रहा है।