नाहन : जिला सिरमौर के नाहन में आज जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री और बैठक के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने की। बैठक में अध्यक्ष ने स्वच्छ भारत मिशन, अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन ( अमृत), राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और संवर्धन योजना (हृदय), प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी और दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
हर्षवर्धन चौहान ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के सदस्यों से जिला सिरमौर में विकास की गति को बढ़ाने के निर्देश भी दिए। बैठक में अवगत करवाया गया कि जिला में क्रियान्वित अटल कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन मिशन के तहत पायलट आधार पर अमरपुर मोहल्ला में घरों में दिसंबर 2025 तक चौबीस घंटे जल आपूर्ति उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पांवटा में 281 प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। मिशन के तहत नाहन में 85 बेघर व्यक्तियों को आश्रय उपलब्ध काव्य गया। राजगढ़ में लोगों को स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य से 73 व्यक्तियों को सस्ते दर पर 84 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया।
बैठक में उद्योग मंत्री ने कहा वर्तमान में शहरीकरण तीव्रता से हो रहा है, इसलिए शहरी निकायों को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है ताकि शहरों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, पार्किंग, इत्यादि की सुविधा को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि हालही में प्रदेश सरकार द्वारा शिलाई को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई है, जिसके लिए योजना तैयार की जा रही है।
बैठक का संचालन अतिरिक्त दंडाधिकारी नाहन लाइक राम वर्मा ने किया।
बैठक में समिति के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।