धर्मशाला: जिला कांगड़ा में पर्यटन को ग्रामीण स्तर पर विकसित करने के उद्देश्य से ‘हर गांव की कहानी’ योजना को कार्यान्वित करने के लिये उपायुक्त कांगड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
इस आशय की अधिसूचना जारी करते हुए उपायुक्त कांगड़ा श्री आरएस गुप्ता ने बताया कि जिला पर्यटन विकास अधिकारी, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी और जिला भाषा अधिकारी को कमेटी का सरकारी सदस्य तथा श्याम नगर, धर्मशाला के राहुल गुलेरिया को कमेटी का गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो अपने अथवा अन्य गांव के बारे में जानकारी रखता हो, वह उस गांव की कहानी लिखकर उपायुक्त अथवा समिति के किसी भी सदस्य को प्रेषित कर सकता है। जिसे बाद में कमेटी द्वारा अवलोकन कर उस गांव की विशेषताओं का मूल्यांकन कर पर्यटन की संभावना को देखते हुए आवश्यक सुविधाएं सृजित करने के लिये विकास योजना तैयार करेगा।
इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि जिला में कई ऐसे गांव मौजूद हैं, जिनका अपना एक प्राचीन इतिहास है या गांव में कोई ऐसा ऐतिहासिक दुर्ग, मन्दिर अथवा सांस्कृतिक धरोहर जो सैलानियों केे आकर्षण का केन्द्र बन सकते हैं अथवा गांव की स्थापना की कोई रोचक कहानी है और वह गांव पर्यटन के विकास के लिये जरूरी, साधनों के न होने की वजह से अपनी विशेषताआंे को अपने तक ही छुपाए हुए है, ऐसे गांवों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिये सैलानियों को मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि ग्रामीण स्तर के लोगों भी पर्यटन व्यवसाय में शामिल कर उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ बनाया जा सके।