ज्वालामुखी: हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने ज्वालामुखी के बौहण चौंक में नाका लगाकर वाहनों की जांच पड़ताल की हाइवे ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई.मनोहर ठाकुर व आरक्षी विनय कटोच के दल ने एन.एच.88 पर वाहनों की जांच पड़तरल करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान दल ने निजी वाहनों का टैक्सी के तौर पर प्रयोग करने, सीट बैल्ट न लगाने, वाहन चलाते समय मोवाइल पर बात करने व यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 13 वाहन चालकों के चालान काटकर 23 हजार 900 रूपये जुर्माना वसूल किया। ए.एस.आई मनोहर ने बताया कि यात्री वाहन चालकों को ओवरलोडिंग न करने की सख्त हिदायत दी जा रही है। ए.एस.आई मनोहर ने बताया कि शहरों में आए दिन बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह अभियान तेज किया गया है। उन्होनें बताया कि शहर भरों में हो रहे ज्यादातर हादसे वाहनों में मोवाईल का प्रयोग करने व ओवरलोडिग़ करने से हो रहे है, जिन पर शिकंजा कसने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है।
उधर कांग्रेस नेता अशौक गौतम ने ज्वालामुखी में बाहर से आने वाले यात्रियों के वाहनों के चालान करने का विरोध किया है। व इसे टरेफिक पुलिस की लूट करार दिया है।