हाटी यूनिट चंडीगढ़ का हुआ पुर्नगठन, सुरेंद्र को सौंपी कमान

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल भवन चंडीगढ़ में आयोजित हाटी यूनिट चंडीगढ़ की बैठक वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें 43 सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में हाटी यूनिट चंडीगढ़ का सर्वसम्मति से पुर्नगठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष: सुरेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष: राजेश ठाकुर, सचिव: रजत चौहान, सहसचिव: श्रृष्टि चौहान व आदित्य चौहान को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

बैठक में हाटी मुद्दे पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के बारे में केंद्रीय हाटी समिति के मीडिया सलाहकार कर्नल नरेश चौहान ने विस्तृत जानकारी दी गई तथा आर्थिक सहयोग के लिए भी पुर्नगठित हाटी यूनिट चडीगढ़ से रणनिति तैयार करने का सुझाव दिया गया।

इस बैठक में केंद्रीय हाटी समिति की ओर से कर्नल  नरेश चौहान,  अतर सिंह नेगी ( कोषाध्यक्ष), रण सिंह चौहान ( कानूनी सलाहकार),  फकीर चंद चौहान, रमेश देसाई, गुमान सिंह वर्मा, शिवानन्द शर्मा, योगराज चौहान, उमेश कमल, (सोलन यूनिट), हरदेव वर्मा, विकल्प ठाकुर ( राजगढ़ यूनिट),  रवीन्द्र चौहान,  राजन चौहान, ( संगड़ाह यूनिट),   रमेश मेहता ( पझौता यूनिट)  दनेश चौहान अधिवक्ता,  महेन्द्र चौहान,  विरेन्द्र, सोमवीर, सुनिल ठाकुर, जतिन तोमर, मयंक शर्मा, रोहित तोमर, सतिंदर चौहान (चंडीगढ़ हाटी यूनिट) आदि के सदस्यों ने भाग लिया।

चंडीगढ़ हाटी यूनिट में सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों द्वारा शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। नव नियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर सहित पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया तथा हाटी मुद्दे पर केंद्रीय हाटी समिति के मार्गदर्शन में कार्य करने की वचनबद्धता दोहराई।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।