हादसे के बाद जिंदगी से संघर्ष: पांवटा के पेंटर भगत राम के इलाज के लिए बढ़े मदद के हाथ

नाहन : पांवटा साहिब की पुरूवाला पंचायत के 53 वर्षीय पेंटर भगत राम एक दर्दनाक हादसे के बाद ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। करीब डेढ़ माह पहले एक दीवार पर पेंट करते समय वे अचानक बिजली की तार की चपेट में आ गए, जिससे दोनों हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए। हादसे में उनका एक हाथ पूरी तरह नष्ट हो गया है, जिसे अब सर्जरी के ज़रिए हटाया जाएगा।

शुरुआत में उनका इलाज एक निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड की मदद से चला और दो बार सर्जरी भी हुई। लेकिन अब आयुष्मान कार्ड की लिमिट समाप्त हो चुकी है और इलाज अधर में लटक गया है। पिछले एक महीने से भगत राम बिस्तर पर हैं और उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। घर में पत्नी और एक बेटा ही हैं, जो उनके देखभालकर्ता हैं।

जिंदगी से संघर्ष

इस दुखद परिस्थिति को देखते हुए पांवटा साहिब की लक्ज़री स्टूडियो सलून की संचालिका प्रतिमा बहादुर और उनकी टीम ने भगत राम के घर पहुंचकर आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रतिमा बहादुर ने समाज से भी अपील की है कि इस परिवार की यथासंभव मदद करें। उन्होंने कहा, “भगत राम की मदद कर हम एक जीवन बचा सकते हैं।”

मानवीयता की इस मिसाल में प्रतिमा बहादुर के साथ उनके टीम सदस्य भी मौजूद रहे। ऐसे कठिन समय में समाज का साथ ही पीड़ित परिवार को नई आशा दे सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।