कुल्लू : पुलिस के पीओ सेल ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस के पीओ सेल ने सोंधेवाल राजगढ़ जिला पटियाला से एक हरदीप सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी को गिरफ्तार किया है। जिससे सीजेएम कुल्लू की अदालत ने उदघोषित अपराधी करार दिया था।
उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कुल्लू सदर थाना में एक दुर्घटना को अंजाम देने के केस में आईपीसी की धारा 279, 337, 338 के तहत 10-06-2016 को मामला दर्ज किया गया था और सीजेएम कुल्लू की अदालत ने उक्त व्यक्ति को 26 दिसंबर 2011 को अपराधी करार दिया था और उसके बाद पुलिस को इसकी तलाश थी। लिहाजा पुलिस ने अब इसे गिरफ्तार कर कुल्लू लाया है।