हिमाचली प्रवासी भारतीय ज्वानामुखी में बनाना चाहते हैं सुपर स्पेशिलिटी हास्पीटल

Demo ---

ज्वालामुखी : देश- दुनिया में अपनी दिव्यता के लिये मशहूर तीर्थस्थल ज्वानामुखी में बेहतर स्वास्थय सुविधायें उपलब्ध कराने की इच्छा एक प्रवासी भारतीय ने जताई है । सिंगापुर में अपने परिवार के साथ व्यापार कर रहे आई.डी. शर्मा ने इस संवाददाता को भेजे ई-मेल संदेश में अपने मन की बात का इजहार किया है । उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री की अधिकारिक वेबसाइट पर भी यह संदेश भिजवाया था । उन्होंने कहा कि वह ज्वालामुखी में एक भव्य सुपर स्पेशिलिटी हास्पीटल बनवाना चाहते हैं । ताकि श्रद्घालुओं व स्थानीय लोगों को बहेतर स्वास्थय सुविधा मिल सके। आई. डी. शर्ता पिछले पांच सालों से ज्वालामुखी में करोड़ो रूपये विकास कार्यों में निवेश करते आ रहे हैं । उन्होंने एक करोड़ की लागत से तारा देवी मंदिर का निर्माण व इतने ही धन से शैया भवन का विस्तार करवाया व अब भी दूसरी योजनाओं में धन दे रहे हैं। यही नहीं ,उन्होंने पिछले दिनों स्थनीय कालेज के आर्थिक संकट का आलेख वेबसाइट पर देखा तो भावुकता में पांच लाख का अनुदान मंदिर प्रशासन को दिया । उन्होंने कांगड़ा के पूर्व जिलाद्यीश श्री कांत बाल्दी एवं लोक निर्माण विभाग के पूर्व यचिव श्री सुभाष नेगी से खासे होने की बात भी कही है, व दलील दी कि ऐसे अधिकारी किसी नगर नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की काया पलट सकते हैं । उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रदेश सरकार से उन्हें जमीन मुहैया होगी वह योजना पर कार्य शुरू करवा देगें।