हिमाचली युवती हरियाणा में बिकी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: शनिवार को जिला सिरमौर में दो सनसनीखेज वारदातों ने अंजाम लिया है, जिसमें एक नाबालिग का फरार होना व दूसरी वारदात में एक अन्य युवती को हरियाणा में बेचने का मामला प्रकाश में आया है। पहली वारदात में सतौन पंचायत के नाव बाडवा गांव की नाबालिग किशोरी 16 वर्षीय रीता काल्पनिक नाम अपनी गूंगी-बहरी मां को घर पर छोड कर एक भेड पालक के साथ फरार हो गई। भेड पालक उसके घर में मोबाइल चार्ज करने आता रहात था। किशोरी के भाई रामलाल के अनुसार उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है ओर वह घर पर नहीं था। उसकी बहन को भेड पालक जिसका नाम पता मालूम नहीं है तथा वह उसकी बहन को बहला फुसला कर ले गया। ग्रामीणों ने इसके साथ किशोरी को जाते देखा था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इस बाबत डीएसपी वीरेन्द्र ठाकुर ने रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है । उधर दूसरे मामले में श्री रेणुका जी के साथ लगते खुड द्राबिल पंचायत से एक नाबालिग लडकी को बहला-फुसला कर हरियाणा ले जाकर शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। नवयुवक मंडल के प्रधान राजेंद्र सिंह ने इसकी शिकायत एसपी सिरमौर को दी जिस पर कार्रवाई करते हुए संगडाह थाना इस बारे छानबीन कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार द्राबिल गांव की 16 वर्षीय कुब्जा देवी काल्पनिक नाम को इसी गांव की दीपो देवी जिसकी पहले ही कुरूक्षेत्र में शादी हुई है, को हरियाणा ले गई, जहां इसकी शादी करवा दी गई। जानकारी के अनुसार 15 मार्च को चार लोगों सहित एक महिला शीला देवी को संदिग्ध हालत में घूमने पर हिरासत में लिया गया था। उनसे पूछताछ की जाएगी। एसपी पीडी प्रसाद ने बताया कि संगडाह थाना इनकी छानबीन कर जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।