शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने 2024-25 सत्र के लिए अंडर-14 पुरुष टीम/कैम्प के चयन हेतु ट्रायल आयोजित करने की घोषणा की है। यह ट्रायल 18 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए ट्रायल में उपस्थित होना अनिवार्य है। यह जानकारी आज एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने दी।
उन्होंने बताया कि ट्रायल के लिए पात्र खिलाड़ियों का जन्म 1 सितंबर 2010 या उसके बाद होना चाहिए। साथ ही, उन्हें हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। यदि खिलाड़ी का जन्म हिमाचल के बाहर हुआ है, तो यह प्रमाणित होना चाहिए कि वह 1 सितंबर 2024 से पहले राज्य के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहा है।
दस्तावेज़ों में जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट (यदि लागू हो) शामिल हैं। सभी दस्तावेज़ों का मूल और प्रमाणित प्रतियां साथ लाना आवश्यक है।
खिलाड़ियों को सफेद क्रिकेट ड्रेस में ट्रायल में आना होगा और अपने क्रिकेट उपकरण जैसे बैट, पैड, ग्लव्स, और हेलमेट आदि स्वयं लाने होंगे। किसी भी खिलाड़ी को ट्रायल में भाग लेने के लिए कोई भत्ता या शुल्क नहीं दिया जाएगा।
एचपीसीए ने सभी पंजीकृत खिलाड़ियों से अपील की है कि वे समय पर ट्रायल स्थल पर पहुंचे और चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में योगदान दें।