हिमाचल: अदालतों और स्कूलों को मिली बम धमकी मामले में केरल में एक संदिग्ध गिरफ्तार

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बुधवार तड़के एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया जब राज्य के विभिन्न सिविल न्यायालय परिसरों और एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए। इन मेलों में शिमला, सिरमौर (नाहन), चंबा, कुल्लू और किन्नौर के जिला एवं सत्र न्यायालयों के साथ-साथ सोलन जिले के सनावर स्कूल को निशाना बनाए जाने की बात कही गई। धमकी में कहा गया था कि इन स्थानों पर आरडीएक्स आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाए गए हैं।

धमकी मिलते ही संबंधित जिला पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और सभी परिसरों को एहतियातन खाली करवा दिया गया। जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न्यायिक कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई। सभी स्थानों पर बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों की तैनाती की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में तलाशी अभियान चलाया गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान किसी भी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

अदालतों और स्कूलों

पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, ई-मेल सुबह तड़के क्रमशः 4:30 बजे से लेकर 5:40 बजे तक विभिन्न समयों पर प्राप्त हुए। सबसे पहले चंबा में जिला एवं सत्र न्यायालय को धमकी मिली, इसके बाद सोलन के सनावर स्कूल, फिर शिमला, रामपुर (किन्नौर), कुल्लू और नाहन (सिरमौर) में धमकी भरे मेल पहुंचे। सभी मेल की विषयवस्तु लगभग एक जैसी थी, जिससे पुलिस को शक है कि ये सभी मेल एक ही स्रोत से भेजे गए हैं।

खास बात यह है कि यह मेल कथित रूप से अन्ना विश्वविद्यालय के ईमेल पते से भेजे गए हैं और इनमें विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के नामों का उल्लेख किया गया है। इस सिलसिले में साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पिछले एक साल में हिमाचल सहित देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह की धमकियाँ मिल चुकी हैं। हिमाचल में ही पिछले कुछ महीनों में ऐसी 8 से 10 धमकियाँ मिल चुकी हैं जिनमें से कई मामलों में जांच अब भी जारी है।

इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति को केरल पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और हिमाचल प्रदेश पुलिस अब उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का प्रयास कर रही है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सभी नागरिकों से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। पुलिस मुख्यालय, शिमला द्वारा इस विषय में अधिकृत बयान भी जारी किया गया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।