हिमाचल: एकलव्य मॉडल विद्यालय चयन परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी, आज से आवेदन शुरू

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2025 में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा (ईएमआरएसएसटी) का शेड्यूल जारी किया है। यह परीक्षा राज्य के अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, उग्रवाद या कोविड के कारण माता-पिता को खोने वाले बच्चे, विधवा के बच्चे, दिव्यांग माता-पिता के बच्चे, भूमिदाता, अनाथ बच्चे आदि भी परीक्षा में भाग लेने के योग्य होंगे। परीक्षा में वे विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जो दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक पांचवीं कक्षा में उपस्थित होने वाले हैं या जिन्होंने इस अवधि में पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण की है।

hpbose

ईएमआरएसएसटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जनवरी से शुरू होंगे और उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2025 तक अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन पत्र में कोई भी सुधार 5 फरवरी 2025 तक किया जा सकता है। यह परीक्षा 2 मार्च 2025 (रविवार) को आयोजित होगी।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 फरवरी 2025 को बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। किसी भी प्रश्न या कठिनाई के लिए उम्मीदवार बोर्ड के टेलीफोन नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।