हिमाचल: एक तोला चिट्टे में बिक गया सब कुछ, मां की ममता और पिता की कार

हमीरपुर : नशे की लत में डूबी एक युवती द्वारा अपने ही पिता की लाखों रुपये की कार को महज एक तोला चिट्टे (हेरोइन) के लिए बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने 28 जून को सदर थाना हमीरपुर में कार चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी युवती ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कार को जालंधर में मात्र 90 हजार रुपये में बेच दिया था।

पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती और उसका साथी दोनों ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। मामले में युवती के साथी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि युवती को भी पूछताछ के बाद अदालत से जमानत मिल गई थी।

मां का ममता

अदालत से रिहा होने के बाद युवती कुछ दिन अपने पिता के घर रही, लेकिन दो दिन पहले वह फिर से घर से लापता हो गई है। परिजनों ने दोबारा युवती के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी है।

बताया गया है कि युवती हमीरपुर में अपने मायके में रह रही थी और एक चार साल के बच्चे की मां है। नशे की लत के चलते उसने पहले कार को चोरी छिपे घर से ले जाकर जालंधर में बेचा और उसके बदले चिट्टा खरीदा।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिन लोगों को कार बेची गई थी, उनमें से एक व्यक्ति को मैक्लोडगंज में कार सहित पकड़ा गया, हालांकि कार की बरामदगी के बाद उसे रिहा कर दिया गया है।

परिवार के सदस्यों के अनुसार युवती की नशे की आदतों ने उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से बेहद परेशान कर दिया है। पीड़ित पिता अब अपने नाती की परवरिश अकेले कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेटी के व्यवहार से तंग आकर वह अब उसे दोबारा घर में नहीं रखना चाहते थे।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और युवती की तलाश जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।