हिमाचल: ऑनलाइन फ्रॉड का पर्दाफाश, करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह धर दबोचा

सोलन : साइबर अपराधों पर नकेल कसने की दिशा में बद्दी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मार्च 2025 से चलाए जा रहे साइबर स्वच्छता अभियान के तहत बद्दी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की ठगी के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बद्दी के नालागढ़ थाना में मामला संख्या 135/25 दिनांक 15.04.2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 111 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। पुलिस जांच के अनुसार, भारत सरकार के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 और NCRP पोर्टल के माध्यम से 13 राज्यों के नागरिकों ने साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज करवाई थीं।

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग और USDT क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट के नाम पर देशभर के लोगों से धोखाधड़ी कर करीब 6.67 करोड़ रुपये की ठगी की। इस राशि को देशभर के करीब 23 अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाया गया। इन बैंक खातों का संचालन बद्दी-नालागढ़ क्षेत्र में स्थापित बैंकों से किया जा रहा था, जहां से आरोपियों ने चेक, एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और बैंक वाउचर के माध्यम से मोटी रकम निकाली।

पुलिस ने अब तक अमृत पाल, फिरोज खान, और जसप्रीत सिंह नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है।

बद्दी पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधों के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा, ताकि आम जनता को ठगों से बचाया जा सके और डिजिटल लेन-देन सुरक्षित बनाया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।