हिमाचल का करोड़ों खर्चा और युवाओं को निराश छोड़ गए मोदी: गौरव शर्मा 

Photo of author

By Hills Post

शिमला: आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश का करोड़ों खर्चा करके क्या साबित करने का प्रयास कर रही है | आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि हिमाचल का करोड़ों खर्चा करवाकर मोदी युवाओं को निराशा छोड़ गए | शर्मा ने कह कि मोदी युवाओं के लिए सिर्फ रणसिंघा छोड़ गए । गौरव शर्मा ने कहा की माननीय मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश में सिर्फ फिजूलखर्ची को बड़ावा दिया है | शर्मा ने कहा कि मोदी का दौरा तो हो नहीं पाया पर प्रदेश की जनता का करोड़ो रुपया पानी की तरह भाजपा ने उनकी आव भगत के लिए बहा दिया |

गौरव शर्मा ने कहा की आज एक बार फ़िर भाजपा और मोदी जी ने प्रदेश के युवाओं को छला है और कोई भी घोषणा युवाओ के लिए नहीं की गई उल्टा प्रदेश के युवाओं को झूठ बोलकर मंडी तक लाया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देने की बात करते थे और आज प्रदेश और देश का युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है ऊपर से जहां प्रदेश भाजपा सरकार ने भर्तियां की उसमे सिर्फ घोटाला हुआ है और अपने चहेतों को नौकरी दी गई है जिसमे मेरिट को बिलकुल दरकिनार किया गया है। गौरव शर्मा ने कहा कि जो आस भाजपा ने युवाओं में मोदी के नाम से जगाई थी आज समाप्त हो गई है | भाजपा की कथनी करनी का अंतर सीधा युवाओं को समझ आ गया, मोदी जी का दौरा बेहद निराशा जनक और सच में रिवाज बदलने वाला था।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।