हिमाचल का चन्दन वन तस्करों के निशाने पर

ज्वालामुखी: हिमाचल का एक मात्र चन्दन वन इन दिनों तस्करों के निशाने पर है। पुलिस व चंदन तस्करों के बीच आखं मिचौनी का खेल चल रहा है। हर रोज एक चंदन तस्कर पकड़ा जा रहा है। कांगडा जिला के ज्वालामुखी की कालीधार में मैसूर के बाद यहां ही चन्दन होता है। जिसकी पहचान दस साल पहले हुई थी। हालांकि यह उस किस्म का नहीं है। लेकिन इसकी मांग दिल् ली में धूप अगरबत्ती के बाजार में है। यही वजह है कि इन दिनों इस जंगल में तस्करी हो रही है। बड़ी तादाद में पेड़ कट चुके हैं। लेकिन जंगलात महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है। अब तक तस्करी के आरोप में दो दर्जन लोग पकड़े जा चुके हैं।

Demo