शिमला : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) द्वारा आगामी अंडर-19 गर्ल्स इंटर CoE टूर्नामेंट का आयोजन 30 मई से 9 जून 2025 तक अहमदाबाद में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में देशभर के चुनिंदा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) की दो होनहार बेटियाँ भी जगह बनाने में सफल रही हैं।
एचपीसीए की ओर से शिमला जिले की अनाहिता सिंह का चयन टीम C में और कांगड़ा जिले की धन्या लक्ष्मी का चयन टीम A के लिए किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन और मेहनत के बल पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव अवनीश परमार ने दोनों खिलाड़ियों को इस सफलता पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि यहां की बेटियाँ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। यह चयन न केवल इन खिलाड़ियों के लिए बल्कि पूरे राज्य के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक प्रेरणादायक क्षण है।
एचपीसीए परिवार को विश्वास है कि अनाहिता और धन्या इस टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल से प्रदेश का नाम रोशन करेंगी और आने वाले समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में भी अपनी जगह बनाएंगी।