शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के लिए यह गर्व की बात है कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर विमेंस इंटर-जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 के लिए हिमाचल की दो प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों का चयन नार्थ जोन टीम में किया गया है। यह टूर्नामेंट 4 से 14 नवम्बर 2025 तक नागालैंड के दीमापुर में आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के लिए नार्थ जोन सीनियर विमेंस सेलेक्शन कमेटी की बैठक 24 अक्तूबर 2025 को जम्मू में आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी जोन के चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया। हिमाचल की हरलीन कौर देओल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि शिवानी सिंह भी बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगी।

इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश की वीना पांडे को नार्थ जोन टीम की स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच (S&C Coach) नियुक्त किया गया है। यह हिमाचल के लिए गर्व की बात है कि खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ में भी राज्य का प्रतिनिधित्व होगा।
टूर्नामेंट के कार्यक्रम के अनुसार, नार्थ जोन टीम का पहला मुकाबला 4 नवम्बर को साउथ जोन के साथ खेला जाएगा। इसके बाद टीम 6 नवम्बर को वेस्ट जोन, 8 नवम्बर को ईस्ट जोन, 10 नवम्बर को सेंट्रल जोन और 12 नवम्बर को नार्थ ईस्ट जोन के विरुद्ध खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवम्बर 2025 को दीमापुर में खेला जाएगा।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के सचिव अवनीश परमार ने तीनों प्रतिनिधियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि “हिमाचल की महिला खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। हमें विश्वास है कि हरलीन, शिवानी और वीना पांडे इस टूर्नामेंट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश को गौरवान्वित करेंगी।”