हिमाचल की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर: एचपीसीए आवासीय अकादमी ट्रायल 13 अप्रैल को

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की महिला आवासीय क्रिकेट अकादमी अब रेनबो इंटरनेशनल स्कूल, नगरोटा बगवां (कांगड़ा) से कार्य करेगी और सत्र 2025-26 के लिए उक्त अकादमी के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल 13 अप्रैल 2025 (सुबह 10:00 बजे) एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला, जिला में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी एचपीसीए के सचिव अविनाश परमार ने दी।

उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का जन्म 01.09.2006 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए (अंडर-19)। इसके अतिरिक्त, खिलाड़ियों को वास्तविक हिमाचली निवासी होना चाहिए।

ट्रायल के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण फॉर्म ट्रायल के दिन स्थल पर उपलब्ध होंगे। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, जन्म तिथि प्रमाण पत्र और वास्तविक हिमाचली प्रमाण पत्र लाना होगा।

ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा और कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है। खिलाड़ियों को सफेद क्रिकेट टी-शर्ट, ट्राउजर, जूते और टोपी पहनना अनिवार्य है। खिलाड़ियों को अपना क्रिकेट उपकरण जैसे बैट, पैड, दस्ताने, टोपी/हेलमेट आदि लाना होगा। खिलाड़ियों को ट्रायल शुरू होने से पहले स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया गया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।