हिमाचल की बेटी ने बुल्गारिया में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: बुल्गारिया में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला की बेटी पेमा ठाकुर ने गोल्ड मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। बुल्गारिया के वरना में आयोजित कूडो वल्र्ड कप में पेमा ठाकुर ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्व के शीर्ष खिलाडिय़ों को पराजित किया और गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान व गौरव बढ़ाया है।

गोल्ड मेडल

उनकी यह सफलता नारी शक्ति, अनुशासन, संकल्प और कठोर परिश्रम का प्रतीक है। आत्मविश्वास और गरिमा के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्होंने भारतीय मार्शल आर्ट की श्रेष्ठता को विश्व मंच पर सिद्ध किया।

गोल्ड मेडल जीतकर लौटने ने बाद पेमा ठाकुर ने कर्नल संजय शांडिल से भेंट की। कर्नल संजय शांडिल ने पेमा को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि पेमा ने देश और प्रदेश का सिर ऊंचा किया है। ऐसी प्रतिभाओं में देश का भविष्य है।

वहीं पेमा ठाकुर ने कहा कि वह आने वाले समय में अन्य युवतियों को स्वरक्षा एवं आत्मबल के लिए प्रेरित करना चाहती हैं। उनका उद्देश्य न केवल खेल में उत्कृष्टता पाना है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाकर नारी सशक्तिकरण को एक नई दिशा देना है। उनकी यह उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि छोटे शहरों की बेटियां भी विश्व स्तर पर सफलता के शिखर तक पहुंच सकती है, यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रेरणा मिले।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।