हिमाचल की महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा, जनवरी में नागपुर में खेलेगी वनडे टूर्नामेंट

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने बीसीसीआई महिला अंडर-19 (वनडे) ग्रुप-ई मैचों के लिए अपनी महिला अंडर-19 टीम की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट जनवरी 2025 में नागपुर में आयोजित होगा, जिसमें हिमाचल की टीम पांच मुकाबले खेलेगी। टीम में प्रदेश के जिलों से चुनी गई 15 प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम की कप्तान शिमला की देवांशी वर्मा हैं। टीम में चंबा से काशिका ठाकुर, कांगड़ा से अहाना शर्मा, वंशिका ठाकुर, और पल्लवी ठाकुर, कुल्लू से अंशिका ठाकुर और कुंजुम गिरी, सोलन से कनुप्रिया, अन्वेषा समरा, और इमानी नेगी, ऊना से आर्या अग्निहोत्री, अंशिता संडल, और वैभवी अग्निहोत्री, और शिमला से अनाहिता दिग्विजय सिंह और धन्या लक्ष्मी शामिल हैं।

dharamshala

टीम के साथ एक अनुभवी सहयोगी स्टाफ भी है, जिसमें कोच तिलक राज, सहायक कोच सुनील कुमार, फिजियो शिखा राणा, ट्रेनर सूरज सिंह गुलेरिया, वीडियो विश्लेषक अभिषेक ठाकुर, और टीम मैनेजर अनुपम शर्मा शामिल हैं। कोच तिलक राज का कहना है कि खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए कठिन परिश्रम किया है और वे अपनी तैयारी से संतुष्ट हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टीम अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

टीम अपने लीग मैच नागपुर में खेलेगी। पहला मुकाबला 4 जनवरी को केरल के खिलाफ होगा, उसके बाद 6 जनवरी को आरसीए, 8 जनवरी को त्रिपुरा, 10 जनवरी को एचसीए, और 12 जनवरी को यूपीसीए के खिलाफ मैच होंगे। ये सभी मुकाबले वनडे फॉर्मेट में होंगे। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जहां वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखा सकती हैं।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।