हिमाचल की महिला U-23 T-20 टीम घोषित, BCCI एलीट टूर्नामेंट में दिखेगा जलवा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने बीसीसीआई महिला अंडर-23 (T-20) एलीट टूर्नामेंट 2025-26 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। चयनित खिलाड़ियों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से उभरती हुई प्रतिभाओं को शामिल किया गया है, जो आगामी प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम में कुल 17 खिलाड़ी चयनित की गई हैं।

बिलासपुर जिले से इशानी दास और शिवाली को शामिल किया गया है, जबकि चंबा से कशिका ठाकुर और नैन्सी शर्मा (कप्तान) टीम का हिस्सा होंगी। कांगड़ा से अहाना शर्मा और धन्या लक्ष्मी का चयन किया गया है। किन्नौर की अंशिका सिंह सानी और कुल्लू की अंशिका ठाकुर भी टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं। मंडी से साक्षी और शिमला जिले से देवांशी वर्मा, हिमांशी मेहता, मनीषा रावत और वासुवी फिश्टा टीम में शामिल हैं। सिरमौर की पर्खी ठाकुर, सोलन की इमानी रैणी नेगी और रिंकले पांडे भी टीम का हिस्सा बनी हैं, जबकि ऊना से अंशिता संदल को चयनित किया गया है।

टीम के साथ जाने वाले सपोर्ट स्टाफ में कोच योगिंदर पुरी, सहायक कोच प्रेम सिंह, फील्डिंग कोच शिवानी शर्मा, फिजियो जाह्नवी अरोड़ा, ट्रेनर वीणा पांडे, वीडियो एनालिस्ट अशुतोष पांडे, मस्यूज़ सोनाली ठाकुर और मैनेजर शिव कपूर शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश की टीम अपना पहला मुकाबला 24 नवंबर को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 25 नवंबर को विदर्भ, 27 नवंबर को छत्तीसगढ़, 29 नवंबर को बिहार और 1 दिसंबर को दिल्ली के साथ मुकाबला होगा। सभी मैच चंडीगढ़ में खेले जाएंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।