हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी का हमला, 78 साल बाद भी सुधार अधूरा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है। नाहन में पार्टी नेताओं ने उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा मंत्री को मांग पत्र भेजकर शिक्षा पर 25% बजट आवंटित करने की मांग रखी।

आम आदमी पार्टी शिमला संसदीय क्षेत्र के सचिव अनीश सोहेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि देश को आज़ाद हुए 78 साल बीत चुके हैं, लेकिन हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था में अब तक किसी भी सरकार ने वह सुधार नहीं किए जो ज़रूरी थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 1 से 7 अगस्त तक पूरे प्रदेश में सरकारी स्कूलों का “विज़िट कैंपेन” चलाया, जिसमें स्कूलों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया।

हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था

अनीश सोहेल ने बताया कि इस दौरे के दौरान कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी पाई गई, जबकि इंफ्रास्ट्रक्चर की हालत भी संतोषजनक नहीं मिली। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है, जो चिंता का विषय है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि नेशनल अचीवर सर्वे के मुताबिक, कभी 30वें स्थान पर रहने वाला पंजाब अब पहले स्थान पर पहुंच गया है। उसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी सुधार के प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि यहां की शिक्षा गुणवत्ता को देश में शीर्ष स्तर तक पहुंचाया जा सके।

अनीश सोहेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में जिला और मंडल स्तर से ज्ञापन भेज रही है, जिसमें साफ तौर पर मांग की गई है कि राज्य के बजट का कम से कम 25% हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।