हिमाचल की सीमा पर गुंडागर्दी, चलती पिकअप पर पत्थर से हमला, ड्राइवर घायल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। परवाणू के पास पिंजौर से सेब बेचकर लौट रहे एक पिकअप चालक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में ड्राइवर घायल हो गया, जबकि हमलावर पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए।

क्या हुआ?

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात पिंजौर की सेब मंडी से लौट रहे एक पिकअप चालक का पीछा टिंबर ट्रेल रिसॉर्ट के समीप से ही कुछ युवक कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बिना नंबर वाली बाइक और स्कूटी पर सवार 6 युवक लगातार चालक को गाड़ी रोकने के लिए मजबूर कर रहे थे। जब चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, तो हमलावरों ने चलते वाहन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

पत्थरबाजी के कारण पिकअप के शीशे टूट गए और एक पत्थर सीधे चालक की बाजू पर जा लगा, जिससे वह घायल हो गया। चोटिल होने के बावजूद, चालक ने हिम्मत नहीं हारी और गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। उसने सीधे चक्की मोड़ पर मौजूद पुलिस कर्मियों के पास पहुंचकर मदद मांगी। पुलिस को देखते ही हमलावर तुरंत भाग निकले।

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घायल चालक ने बताया कि इस तरह की वारदातें अब आम हो गई हैं, और अगर पुलिस ने समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए तो यह गुंडागर्दी किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से तुरंत और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।