हिमाचल के इन जिलों में दो दिन भारी बारिश व बर्फबारी का अलर्ट

Photo of author

By Hills Post

शिमला: माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। माैसम विज्ञान के पूर्वानुमान के अनुसार 14, 15, 16 और 17 मार्च को बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। आज भी लगभग पूरा दिन सोलन, शिमला सहित अनेक स्थानों पर बादल छाए हुए रहे ।

माैसम विज्ञान के अनुसार 14 और 17 मार्च तक राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 15 मार्च के दिन प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 15 और 16 मार्च के लिए अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

माैसम विभाग ने 15 मार्च के लिए सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। 16 मार्च के लिए किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

17 मार्च के लिए भी चंबा, हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर को छोड़कर अन्य स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 18 से 20 मार्च तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अनुसार अफगानिस्तान से लेकर पंजाब और राजस्थान सक्रिय है। शुक्रवार शाम से प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।