शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला विशिष्ट उत्पादों (ODOP) को राष्ट्रीय और डिजिटल बाजार से जोड़ने की राज्य सरकार की मुहिम रंग लाई है। शिमला में 3 से 5 जनवरी तक आयोजित हिम MSME फेस्ट-2026 न केवल एक प्रदर्शनी साबित हुआ, बल्कि प्रदेश के उद्यमियों के लिए आर्थिक अवसरों का नया द्वार भी खोल गया।

महोत्सव के दौरान आयोजित रिवर्स बायर-सेलर मीट में खरीदारों ने हिमाचल के उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई, जिसके परिणामस्वरूप 10 विशिष्ट उत्पादों के लिए मौके पर ही कुल 5.29 करोड़ रुपये के आशय पत्रों (LoIs) पर हस्ताक्षर किए गए। यह उपलब्धि दर्शाती है कि हिमाचल के स्थानीय उत्पाद अब लोकल से ग्लोबल बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
इस ऐतिहासिक रिवर्स बायर-सेलर मीट की अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। आयोजन को सफल बनाने के लिए भारत सरकार की इन्वेस्ट इंडिया एजेंसी ने ओएनडीसी (ONDC) और एनएसआईसी (NSIC) के साथ मिलकर स्थानीय वेंडर्स को प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स कंपनियों और बड़े खरीदारों से जोड़ा।
कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) ने नेटवर्किंग पार्टनर की भूमिका निभाई, जिससे उत्पादों की निर्यात संभावनाओं को भी बल मिला। इस दौरान 12 जिलों के ओडीओपी स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। गहन विचार-विमर्श के बाद जिन 10 उत्पादों के लिए करोड़ों के सौदे हुए, उनमें चंबा का मशहूर रुमाल, लाहौल-स्पीति के सी-बकथॉर्न उत्पाद, कांगड़ा चाय व पेंटिंग, कुल्लू शॉल व हैंडलूम, सिरमौर का जिंजर-गार्लिक पेस्ट और किन्नौर का चुल्ली ऑयल प्रमुख रूप से शामिल हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस सफलता पर संतोष जताते हुए उद्योग विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हस्ताक्षर किए गए आशय पत्रों का नियमित फॉलोअप सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ये समझौते केवल कागजों तक सीमित नहीं रहने चाहिए, बल्कि इन्हें वास्तविक व्यावसायिक लेन-देन में तब्दील करना होगा। वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जोर दिया कि जिन दो उत्पादों के सौदे अभी नहीं हो पाए हैं, उन्हें आगामी कार्यक्रमों में विशेष रूप से पिच किया जाए ताकि प्रदेश में प्रोडक्ट सेंट्रिक इंडस्ट्रियल हब्स विकसित हो सकें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आर.डी. नजीम और उद्योग निदेशक डॉ. यूनुस ने इस पहल को एमएसएमई क्षेत्र के लिए गेम चेंजर बताते हुए कहा कि इससे स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग और वैल्यू-चेन को अभूतपूर्व मजबूती मिलेगी।