शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज दूसरे दिन भी हिमपात जारी रहा। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। फ़लस्वरुप हिमाचल प्रदेश में समय से पहले ठंड पड़ गई है | साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरजन के साथ बादल बरसे।
मौसम के अचाकल बदलने से सोलन और शिमला में दिसम्बर की ठंड का आभास हो रहा है और लोगों को समय से पूर्व ही गर्म कपड़े निकलने पड़े हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घण्टों में भी बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद 14 से 17 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
पिछले 24 घण्टों के दौरान सिरमौर जिला के पच्छाद में सबसे ज्यादा 104 मिमी बारिश हुई है। राजगढ़ में 37,संगड़ाह में 35, नारकंडा में 35, नाहन में 28, खदराला और मनाली में 25-25, रामपुर बुशहर में 24, सराहन में 23, रेणुका व कुफरी में 21-21, चौपाल में 20 और शिमला में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इसके अतिरिक्त किन्नौर के कल्पा में 3.2 डिग्री, नारकंडा में 6.7 डिग्री, रिकांगपिओ में 7.1 डिग्री और मनाली में 8 डिग्री सेल्सियस रहा। शिमला शहर से सटे पर्यटन स्थल कुफरी में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री, सोलन में 10.7 डिग्री, शिमला में 10.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 12.1 डिग्री सुंदरनगर में 12.2 डिग्री, भुंतर में 12.3 डिग्री, धर्मशाला में 12.4 डिग्री, पालमपुर में 12.5 डिग्री, मंडी में 14.1 डिग्री, हमीरपुर में 14.3 डिग्री, चंबा में 14.4 डिग्री और उना में 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।