हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार, ताबो-कुकुमसेरी में पारा माइनस में

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। दरअसल, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है, जिसका असर आज रात से ही दिखने लगेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कल यानी 14 दिसंबर को राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। हालांकि, यह दौर लंबा नहीं चलेगा। 15 से 19 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। आज राजधानी शिमला, सोलन और आसपास के इलाकों में कुछ धूप तो खिली, लेकिन अब हल्के बादल छाए हुए हैं।

11 जगहों पर पारा 5 डिग्री से नीचे

पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। राज्य के 11 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है। जनजातीय क्षेत्रों ताबो, समदो और कुकुमसेरी में तो पारा जमाव बिंदु से नीचे (माइनस में) चला गया है।

कोहरे का अलर्ट जारी

पहाड़ों पर जहां बर्फबारी की उम्मीद है, वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे ने परेशान किया हुआ है। बिलासपुर में घना कोहरा और मंडी में हल्का कोहरा दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज भी कुछ स्थानों पर कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है, इसलिए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।