मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी, लड़भड़ोल क्षेत्र के रकतल गांव के एक टैक्सी ड्राइवर की मोहाली में हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है और इसके तार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ गए हैं। पंजाब पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 3 आतंकियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए इसे एक बड़ी सफलता बताया है।

क्या है पूरा मामला?
मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल के रकतल गांव का 27 वर्षीय अनिल कुमार मोहाली के नयागांव में रहकर ट्राईसिटी में टैक्सी चलाता था। 29 अगस्त को तीनों आरोपियों ने खरड़ से उसकी टैक्सी किराए पर ली, जिसके बाद अनिल रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया और उसका फोन बंद हो गया। बाद में उसका शव मोहाली एयरपोर्ट के पास से बरामद हुआ, जिसके बाद अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस ने कई टीमों का गठन किया। तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी और खुफिया इनपुट के आधार पर तीनों आरोपियों को अमृतसर से धर दबोचा। उनके कब्जे से मृतक अनिल की टैक्सी और हत्या में इस्तेमाल की गई .32 बोर की पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है।
आतंकी कनेक्शन और कबूलनामा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान साहिल बशीर, मुनीष सिंह उर्फ अंश और एजाज अहमद उर्फ वसीम के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि एक मामूली बहस के बाद उन्होंने अनिल को गोली मार दी थी।
हालांकि, जांच में सामने आया है कि ये तीनों जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) हैं। मुख्य आरोपी साहिल बशीर पर पहले से ही J&K में UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह वांछित था। उसका भाई एजाज भी पहले हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा जा चुका है। पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।