हिमाचल के मुख्यमंत्री झूठे : नौटी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: कांग्रेसी नेता अनेंद्र सिंह नौटी ने हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सौदेबाजी की राजनीति कर लोकसभा के चुनाव में अपने उम्मीदवारों को तो जितवा लिया था, मगर बदले में किए गए तमाम वायदों को अभी तक पूरा नहीं किया है। यह बात उन्होने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बुधवार को यहां कही । अनेंद्र सिंह नौटी ने कहा कि सबसे पहली वायदा खिलाफी की पांवटा साहिब में पोलटेक्नीक कालेज की घोषणा करके की गई जिसे अभी तक पूरा नही किया गया, जबकि 2008 में ही सत्र चालू करने की बात कही गई थी, मगर यह पोलटेक्नीक अभी तक नहीं मिला है। नौटी ने कहा कि सीएफएल की तरह हर मोर्चे पर फ्यूज हो चुकी प्रदेश की धूमल सरकार द्वारा दो वर्ष पूर्व पांवटा साहिब में की गई झूठी घोषणाओं से सिरमौर की भोली भाली जनता को गुमराह किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है कि बिना बजट के यह घोषणा कैसे कर दी जबकि घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से पत्राचार किया था | नौटी ने दूसरे आरोप में मुख्यमंत्री से पूछा है कि 15 अगस्त के मंच से पांवटा साहिब के अस्पताल को 100 बैड का करने की घोषणा की थी, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इस घोषणा को अमलीजामा पहनाए जाने में हुई देरी के लिए भी भाजपा सरकार पूर्व सरकार को दोषी मान रही है, परंतु जो भवन जैसे-कैसे सही कार्य कर रहा था मुख्यमंत्री जी ने उस अस्पताल के भी दो कमरों को तुडवा दिया लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी इस भवन का कार्य शुरू नहीं हो पाया। नौटी ने लालढांग-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा के लिए सरकार के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस सडक के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार केंद्र की सरकार पर दोष मढ रही है, परंतु सच्चाई तो यह है कि प्रदेश सरकार अभी तक भूमि अधिग्रहण की कार्यवाई रिपोर्ट केंद्र को नहीं भेज पाई है। जिला प्रवक्ता अनेंद्र सिंह नौटी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तिरंगे का अपमान करते हुए यहां की जनता को छला है। दीन दयाल योजना हो चाहे सरकारी ठेके सब केवल भाजपा नेताओं को लाभ पहुंचाने की योजनाएं हैं। नौटी ने कहा कि सिरमौर का स्टील प्लांट छिनना, रेणुका बांध विस्थापितों को बेघर कर अभी तक उनके दर्द को न समझना, किसानों को खाद तो दूर उनकी मिटटी की जांच तक न करा पाना जैसे दर्जनों घोषणाएं है, जिन्हें धूमल सरकार ने अमलीजामा नहीं पहनाया है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को देश की सबसे झूठी सरकार ठहराते हुए एक नए अवार्ड से नवाजने की सिफारिश की। वार्ता में पीसीसी सदस्य नासिर खान, कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शाहबाज खान, पीपलीवाला पंचायत प्रधान जुल्फीकार व कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा आदि मौजूद थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।