नाहन: मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि उर्जा बचत के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गए उपायों के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है । अटल बिजली बचत योजना के अन्तगर्त उपभोक्ताओं में वितरित किए गए 80 करोड रूपए लागत के सीपीएफएल बल्बों से पिछले 2 वर्षों में लगभग 270 मिलियन यूनिट ऊर्जा की बचत हुई है । यह योजना ना केवल उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी साबित हुई बल्कि ऊर्जा बचत एंव पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध हुई है । मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल कालाआम्ब में यूनाईटेड बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड के शुभारम्भ अवसर पर बोल रहें थे । उन्होने कहा कि यदि केन्द्र सरकार औद्योगिक पैकेज को बढा देती तो यूनाईटेड जैसी अन्य विदेशी कम्पनियां भी सिरमौर में अपने उद्योग स्थापित करती । उन्होनें कहा कि हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश के लिए एक उपयुक्त स्थान है जहां उद्योगों के लिए उचित वातावरण बनाने के साथ साथ निवेशकों को विभिन्न रियायतें, पारदर्शी प्रशासन, उद्योग मित्र नीतियां लागू की गई है । इस अवसर पर डा0 राजीव बिंदल, यूनाईटेड बिस्कुट कम्पनी के चेयरमेन डा0 डेविड फीश, पंजाब के इन्ड्रस्टीयल एण्ड कामर्स मंत्री मनोरंजन कालिया मौजूद थे ।