हिमाचल के मुख्यमंत्री 16 तथा 17 नवम्बर को ज़िला सिरमौर के दो दिवसीय दौरे पर

Photo of author

By Hills Post

नाहन: सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रो0 प्र्रेम कुमार धूमल 16 तथा 17 नवम्बर को ज़िला सिरमौर के दो दिवसीय दौरे पर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने प्रवास के दौरान 16 नवम्बर को मुख्यमंत्री बाद दोपहर 12:45 बजे मालरोड़ नाहन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 वाईएस परमार की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद 1:30 बजे ददाहू में डॉ0 परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में देवाभिनन्दन करने के बाद श्री रेणुका जी राज्य स्तरीय मेले का शुभारम्भ करेंगे।

उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर को मुख्यमंत्री प्रातः 10:05 बजे होस्पिटल राउंड नाहन में चिकित्सक आवास कलोनी तथा 10:20 बजे स्थानीय अस्पताल में ओपीडी भवन का शिलान्यास करेंगे तथा प्रातः 10:35 बजे ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के नवनिर्मित भवन का उदघाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 10:55 बजे कांशीवाला में नवनिर्मित अम्बेदकर भवन, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट तथा दोसड़का में प्रातः 11:30 बजे पर्यटन काम्पलैक्स का उदघाटन करेंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।