शिमला : हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बडू में 9 अक्टूबर 2025 को सुबह 9:00 बजे विदेशी भर्ती अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से उम्मीदवार यूएई में मिस्त्री/कारपेंटर, मेसन और निर्माण श्रमिक के पदों पर नौकरी करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
भर्ती के तहत कुल मासिक वेतन 1,500 दिरहम (लगभग ₹1,36,000/-) रखा गया है, जिसमें 1,200 दिरहम मूल वेतन और 300 दिरहम भोजन भत्ता शामिल है। भर्ती प्रक्रिया का संचालन एचआर भाटिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

आवश्यकताएँ: न्यूनतम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण और वैध पासपोर्ट अनिवार्य है। वैध पासपोर्ट नहीं रखने वाले उम्मीदवार भर्ती में भाग नहीं ले पाएंगे।
पंजीकरण के लिए लिंक: https://forms.gle/9ysKjwCB9rzpaq3H7 बिना पंजीकरण के उम्मीदवार भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे । चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित ₹30,000/- + GST शुल्क देना होगा।
भर्ती अधिकारी ने बताया कि यह अभियान युवाओं के लिए विदेश में स्थायी रोजगार पाने और बेहतर करियर बनाने का महत्वपूर्ण अवसर है।