मंडी : विदेशों में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय ने जानकारी दी है कि श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग द्वारा विदेशों में रोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस प्रक्रिया के तहत इच्छुक अभ्यर्थी गूगल शीट के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को विभाग द्वारा जारी क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, जिसके बाद वे निर्धारित प्रपत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव एवं अन्य आवश्यक जानकारी भर सकेंगे।

रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह पंजीकरण भविष्य की विदेशी रोजगार संभावनाओं के लिए आवश्यक है। जैसे ही विभाग को किसी भी देश से मांग पत्र प्राप्त होता है, उसी अनुरूप उम्मीदवार की योग्यता और अनुभव के आधार पर उसका नाम विचाराधीन सूची में शामिल किया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित देशों के नियम और शर्तों की जानकारी समय-समय पर पंजीकृत उम्मीदवारों को उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि वे सही निर्णय ले सकें और प्रक्रियाओं के अनुरूप आगे बढ़ सकें।
अंत में अधिकारी ने सभी इच्छुक युवाओं से समय रहते पंजीकरण कराने की अपील की है, ताकि वे विदेश में नौकरी पाने के इस सुनहरे अवसर का पूरा लाभ उठा सकें।