शिमला : आईपीएल के 18वें सीजन में हिमाचल के आठ खिलाडिय़ों के नाम भी ऑक्शन में शामिल किए गए हैं। हालांकि पहले दिन एक भी हिमाचली खिलाड़ी पर बोली नहीं लग पाई है। आज दूसरे दिन केकेआर ने वैभव अरोड़ा को 1.8 करोड़ रुपये लगा कर अपने खेमे में शामिल कर लिया। पिछले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज के रूप में वैभव अरोड़ा ने काफी कमाल किया था। वैभव अरोड़ा सहित अन्य हिमाचली खिलाडिय़ों ने अपना बेस प्राईज 30 लाख व इसके आसपास ही रखा है।
खबर लिखे जाने तक हिमाचल के किसी भी अन्य खिलाडी पर अभी तक बोली नहीं लगी थी। हालांकि ऑक्शन के दूसरे दिन स्टार खिलाड़ी ऋषि धवन, वैभव अरोड़ा, मंयक डागर सहित अन्य सभी खिलाडिय़ों पर हिमाचल की विशेष नज़रें रहेंगी। इससे पहले कि आईपीएल में विभिन्न खिलाड़ी खेल चुके हैं। पिछले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज के रूप में वैभव अरोड़ा ने काफी कमाल किया था। वैभव अरोड़ा सहित अन्य हिमाचली खिलाडिय़ों ने अपना बेस प्राईज 30 लाख व इसके आसपास ही रखा है। अब देखना यह भी अहम होगा कि खिलाडिय़ों को बेस प्राईज में टीम में शामिल किया जाता है या अधिक राशि की वर्षा होती है। हिमाचल के शॉर्टलिस्ट खिलाडिय़ों में हिमाचल की टीम के कप्तान ऋषि धवन, वैभव अरोड़ा, सुमित वर्मा, अर्पित गुलेरिया, मयंक डागर, दिवेश शर्मा, पंकज जसवाल और आकाश वशिष्ठ के नाम शामिल हैं।
इसमें दिवेश को छोडक़र अन्य खिलाड़ी किसी न किसी आईपीएल टीम का हिस्सा रहे हैं। पिछले आईपीएल सीजन में वैभव अरोड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स से सभी मैच खेले हैं। बीते साल हिमाचली गेंदबाज अर्पित गुलेरिया को लखनऊ की टीम न हिस्सा बनाया था। वहीं रणजी ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हिमाचल के प्रतिभावान खिलाड़ी दिवेश शर्मा पहली बार आईपीएल बोली का हिस्सा बनेंगे। उधर, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए के महासचिव अविनेश परमार ने बताया कि आईपीएल के लिए हिमाचल क्रिकेट टीम के आठ खिलाडिय़ों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद, वैभव अरोड़ा को आईपीएल 2021 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। हालांकि, उस सीजन में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. फरवरी 2022 में, उन्हें 2022 आईपीएल सीजन के लिए नीलामी में पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। अप्रैल 2022 को वैभव अरोड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और अपने पहले मैच में अरोड़ा ने 2 अहम विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
2023 आईपीएल सीजन से पहले वैभव अरोड़ा को केकेआर ने 60 लाख रुपये की कीमत पर फिर से अपनी टीम में शामिल किया। 2023 सीजन में अरोड़ा ने 5 मैच खेले और 9.13 के इकोनॉमी रेट से पांच विकेट हासिल किए. केकेआर ने अरोड़ा को 2024 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया था।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने वैभव अरोड़ा को आईपीएल नीलामी में उनके शानदार चयन के लिए बधाई दी है। अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वैभव ने अपने प्रदर्शन और मेहनत से सभी को प्रेरित किया है, और हमें गर्व है कि वह आईपीएल जैसे प्रतिष्ठित मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।