शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अब मेडिकल टेस्ट की फीस जमा करवाने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग को एक महीने के भीतर एक नया मोबाइल ऐप विकसित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लोग घर बैठे ही सभी तरह के मेडिकल टेस्ट के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की भी मिलेगी सुविधा
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से लोग न केवल कैशलेस भुगतान कर पाएंगे, बल्कि विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टरों से जांच के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकेंगे। सरकार का यह कदम लोगों को अस्पतालों में होने वाली असुविधा से बचाने और उन्हें बेहतर व त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।
स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होंगे 3,000 करोड़
मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा दे रही है ताकि लोगों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर न जाना पड़े। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने आने वाले वर्षों में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के विस्तार पर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और लोगों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।