हिमाचल के साथ खड़ा हुआ असम, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 5 करोड़

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून से हुई भारी तबाही के बाद असम सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। असम सरकार की ओर से वहां के विद्युत, कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री प्रशांत फुकन ने बुधवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर यह चेक सौंपा।

असम सरकार के अतिरिक्त कॉरपोरेट जगत ने भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की ओर से सीनियर मैनेजर राहुल बग्गा ने मुख्यमंत्री को 50 लाख रुपये का चेक भेंट किया। वहीं, हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन के निदेशक बलदेव ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख रुपये का अंशदान दिया।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस उदारतापूर्ण अंशदान के लिए असम सरकार, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अन्य सभी दानकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में विभिन्न राज्यों की सरकारें, संगठन और दानी सज्जन आगे आकर जो सहयोग दे रहे हैं, वह सराहनीय है। इस योगदान से आपदा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने और उनके पुनर्वास में बड़ी मदद मिलेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।