हिमाचल के साहिल शर्मा का ग्रीस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पाइथियन खेलों के लिए चयन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

ऊना : हिमाचल प्रदेश पाइथियन काउंसिल के अध्यक्ष और पाइथियन काउंसिल इंडिया के अतिरिक्त महासचिव एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने सोमवार को राष्ट्रीय सांस्कृतिक पाइयिथन गेम्स 2024 की गायन प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता साहिल शर्मा को अपने कार्यालय में शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने साहिल और उसके परिवार को इस उपलब्धि की बधाई दी। इस दौरान साहिल के पिता राजेश शर्मा भी साथ रहे। उन्होंने हौसला अफजाई के लिए उपायुक्त का आभार जताया।

उपायुक्त ने बताया कि पाइथियन खेलों की गायन प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में 10 प्रतिभागी चुने गए थे जिसमें ऊना जिले के अंब के 19 वर्षीय साहिल शर्मा ने रजत पदक हासिल किया। ग्रीस में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय पाइथियन खेलों के लिए भी साहिल शर्मा का चयन हुआ है।

sahil sharma amb

जतिन लाल ने कहा कि राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स से हिमाचल के युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका मिला। जल्द ही हिमाचल प्रदेश से पाइथियन खेलों की विभिन्न प्रतियोगितओं के विजेताओं को ऊना बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।

--- Demo ---

उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स का आयोजन 12 से 15 दिसम्बर तक पंचकुला के ताऊ लाल स्टेडियम में किय गया, जिसमें ऊना जिला के साथ-साथ हिमाचल के 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि पाइथियन खेलों में संगीत, नृत्य, गायन, कविता, ड्राइंग और पेंटिंग, पारंपरिक खेल म्यूजिकल चेयर, रोलर म्यूजिकल चेयर, बोरी रेस, मल्लखंब, योग, आर्म रेसलिंग, रस्साकशी और टेनिस वॉलीबॉल, मार्शल आर्ट गतका, ताइक्वांडो, कराटे, बागटूर और मयथाई और प्राचीन खेल गदायुद्ध का पुनरुद्धार, ई-स्पोर्ट्स, 50-बॉल क्रिकेट खेलें आयोजित हुई थीं।

साहिल शर्मा इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनेक पदक जीत चुके हैं। साल 2023-2024 में नेपाल में हुई अंतर्राष्ट्रीय नृत्य और गायन प्रतियोगिता में रजत पदक के अलावा वे खंडवा में हुई राष्ट्रीय नृत्य एवं गायन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक तथा अंतरराज्यीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और 2019 में वॉयस ऑफ हिमाचल (जूनियर) के विजेता रहे हैं। इसके अलावा भी वे अनेक प्रतियोगिताओं में पदक विजेता रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।