हिमाचल के स्कूलों में मोबाइल फोन बैन, शिक्षकों–विद्यार्थियों दोनों पर लागू होगा नियम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। निदेशालय का कहना है कि मोबाइल फोन विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में सबसे बड़ी बाधा बनते जा रहे हैं। यह ध्यान भटकाने के साथ-साथ शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक प्रदर्शन पर नकारात्मक असर डालते हैं।

शिक्षा विभाग के अनुसार मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से विद्यार्थियों में सोशल मीडिया की लत बढ़ रही है, जिससे चिंता, तनाव, नींद की समस्या और सामाजिक अलगाव जैसी मानसिक परेशानियां सामने आ रही हैं। वहीं, आँखों पर दबाव, कान की समस्या, गलत मुद्रा में बैठने की आदत और गतिहीन जीवनशैली जैसी शारीरिक दिक्कतें भी तेजी से बढ़ रही हैं।

स्कूलों में मोबाइल फोन बैन

नए आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थी घर से मोबाइल फोन लेकर स्कूल नहीं आएंगे। शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए स्कूल समय में मोबाइल फोन के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पढ़ाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और अपने फोन को स्टाफ रूम या सीसीटीवी निगरानी वाले सुरक्षित स्थान पर ही रखें।

शिक्षा निदेशालय ने यह भी कहा है कि सभी स्कूलों में आपात स्थिति से निपटने के लिए लैंडलाइन फोन की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए और इसका नंबर अभिभावकों से साझा किया जाना जरूरी है। स्कूल प्रमुखों को नियमित रूप से इसकी निगरानी करने और नियम तोड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षा निदेशक ने सभी उपनिदेशकों को आदेश दिया है कि वे इन निर्देशों को अपने अधीन आने वाले संस्थानों में कड़ाई से लागू करवाएं। वहीं, कांगड़ा के उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा ने भी 19 सितम्बर को यह आदेश जिला के सभी बीपीओ और बीईईओ तक पहुंचा दिए हैं, ताकि मोबाइल प्रतिबंध को जमीनी स्तर पर सख्ती से लागू किया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।