शिमला: हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार की तैयारी है। प्रदेश सरकार ने राज्य के 34 स्वास्थ्य संस्थानों में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीनें स्थापित करने का बड़ा निर्णय लिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए घोषणा की कि इन मशीनों की खरीद प्रक्रिया अगले तीन महीनों में पूरी कर ली जाएगी और दिसंबर, 2025 तक प्रदेश की जनता को यह सुविधा मिलने लगेगी।

अब छोटे शहरों और दूरदराज के इलाकों में भी मिलेगी विश्वसनीय जांच
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल ने बताया कि इस फैसले का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के लोगों को उनके घर के नजदीक ही आधुनिक और विश्वसनीय सीटी स्कैन सेवाएं उपलब्ध कराना है। अब लोगों को इस जरूरी जांच के लिए बड़े शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा।
यह मशीनें पांवटा साहिब, राजगढ़, नालागढ़, देहरा, पालमपुर, रोहड़ू, ठियोग, रिकांगपिओ, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, मनाली और भरमौर जैसे सिविल अस्पतालों के साथ-साथ जोनल अस्पताल धर्मशाला, डीडीयू शिमला तथा ऊना, सोलन, कुल्लू और केलांग के क्षेत्रीय अस्पतालों में भी स्थापित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता, स्वास्थ्य ढांचे को मिलेगी मजबूती
डॉ. शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना और हर व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन स्वास्थ्य संस्थानों, उनके लिए आवश्यक बजट और स्टाफ की जरूरतों का पूरा ब्यौरा तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि जल्द से जल्द धनराशि जारी कर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जा सके।
बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय:
आंखों की सर्जरी के लिए 5 नई मशीनें: चंबा मेडिकल कॉलेज, क्षेत्रीय अस्पताल चंबा और सिविल अस्पताल रोहड़ू, पांवटा साहिब व ऊना के लिए 5 अत्याधुनिक फेको मशीनें खरीदी गई हैं, जिनसे मोतियाबिंद के ऑपरेशन में आसानी होगी।
दवा खरीद की प्रक्रिया होगी आसान: दवाओं की खरीद में होने वाली देरी को खत्म करने के लिए वर्तमान त्रैमासिक (तीन महीने) खरीद प्रणाली को बदलकर अर्धवार्षिक (छह महीने) करने पर विचार किया जा रहा है, ताकि अस्पतालों में दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो।
नवजात शिशुओं को मिलेंगे बेहतर बेबी केयर किट: प्रदेश में जन्म लेने वाले सभी नवजात शिशुओं को अब 18 गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं वाली बेबी केयर किट दी जाएगी। सरकार ने इन वस्तुओं के सैंपल प्राप्त कर लिए हैं और गुणवत्ता जांच के बाद जल्द ही ऑर्डर दिए जाएंगे।