Hills Post

हिमाचल को सोफ्ट स्किल मैनेजमेंट में महासम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर मिला

Demo

नाहन: अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर सोफ्ट स्किल मैनेजमेंट में होने वाले महासम्मेलन में पहली बार प्रदेश को मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। कालाअंब स्थित हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट के सौजनय से 9 से 10 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश व विदेश के करीब 200 संस्थानों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी संस्थान के निदेशक अकादमी डा0 भसीन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। श्री भसीन ने बताया कि भारतीय व्यापार जंगत में इस इवेंट को एक मेगा इवेंट माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन का मुख्य विषय सोफ्ट स्किल होगा। सबसे अहम बात तो यह है कि इस महासम्मेलन में बतौर मुख्यतिथि जर्मन के ख्याति प्राप्त प्रोफेसर डा0 अजीत सिकंद व तनजानिया के प्रोफेसर अलिसांते गैबरियल होंगे। गौरतलब है कि आधुनिक युग में सोफ्ट स्किल का विशेष महत्व है क्योंकि एक संगठन की सफलता उसमें किए जाने वाले तकनीकी ज्ञान पर निर्भर करती है, इसलिए विश्व में सोफ्ट स्किल को व्यवसायिक सफलता का गुरूमंत्र भी माना जाता है।

देव भूमि हिमाचल प्रदेश को अंर्तराष्ट्रीय व्यापार पटल पर एक विशेष पहचान दिलाने में संस्थान के चेयरमेन रजनीश बंसल की भूमिका अहम मानी जा रही है। वार्ता के दौरान एमबीए के प्रमुख गौरव जलोत्रा ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है जो कि नौ अप्रैल को सुबह 10 बजे बजे शुरू होकर 10 अप्रैल सायं चार बजे तक चलेगा। इस दौरान संस्थान द्वारा मेहमानों हेतू एक आध्यात्मक दौरे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रमुख धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर बाला सुन्दरी धाम के माध्यम से हिमाचली मंदिर शैली का आंकलन करवाया जाएगा। इस दौरान संस्थान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। वार्ता के दौरान प्रोफेसर सुरेंद्रा कंवर भी मुख्य तौर पर उपस्थित थी।