हिमाचल को स्वावलम्बी व खुशहाल बनाने के लिए सभी अपना योगदान दें: वीरेन्द्र कश्यप

Photo of author

By Hills Post

नाहन: प्रदेश को स्वावलम्बी व खुशहाल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को शिक्षा उपलब्ध करवाने में सभी अपना योगदान दें ताकि हिमाचल प्रदेश अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल के रूप में उभरकर सामने आए। यह बात सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार ज़िला सिरमौर के राजकीय उच्च विद्यालय मल्होटी में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत एक लाख 80 हजार रूपए की लागत से बने दो कमरों के उदघाटन करने के पश्चात एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि जो परिवार शिक्षित होंगे उनका जीवन स्तर भी उंचा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी अपनी प्रमुखताओं में शिक्षा को विशेष प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के विस्तार के साथ गुणात्मक शिक्षा पर भी सरकार द्वारा अधिक ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की पहली सीढ़ी होती है इसलिए प्रत्येक अध्यापक का कर्तव्य है कि वह अपने दायित्व को समझते हुए बच्चांे में ऐसे संस्कार डालें कि वे आने वाले समय में अपना तथा प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में वहां की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी तब तक विकास संभव नहीं हो पाएगा इसलिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास तथा वहां की आवश्यकताओं को पूरा करने की ओर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि प्रत्येक गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाए ताकि किसान अपनी नकदी फसलों को मण्डियों तक पहुंचा कर अच्छे दाम प्राप्त कर सकें। उन्होंने किसानों का आहवान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही पंडित दीन दयाल किसान बागवान समृद्धि योजना तथा दूध गंगा योजना जैसी लाभदायक योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना तभी सफल होती है जब लोग उन योजनाओं में अपनी भागीदारी निभाते हैं इसलिए प्रदेश के विकास में सभी मिलजुल कर सरकार का सहयोग करें। श्री वीरेन्द्र कश्यप ने बताया कि उन्होंने संसद में केन्द्र सरकार से मांग उठाई की हिमाचल जैसे पर्वतीय क्षेत्र में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मैदानी इलाकों से अलग बजट मुहैया करवाया जाए क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें, मकान आदि बनाने पर अधिक खर्च आता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए पंचायतीराज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण किया गया है। उन्होंने ग्राम कोफर में सामुदायिक भवन बनाने के लिए एक लाख रूपए, घरगोण पलाशो से जपालो गांवों तक तथा उपरली गागियों से निचली गागियों तक सम्पर्क मार्ग बनाने के लिए 50-50 हजार रूपए देने की घोषणा की तथा ग्राम शिवा, कथेर, बायघाट, खडयोग तथा धरोटी में एक-एक हैंडपम्प लगाने की घोषणा की। उन्होंने मल्होटी, जगेड़ा में सब्जी संग्रह केन्द्र खोलने के लिए सर्वे करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर बच्चों को 2100 रूपए देने की घोषणा की। इसके पश्चात सांसद श्री वीरेन्द्र कश्यप ने जोहाणा में डेढ़ लाख रूपये की लागत से बने महिला मण्डल भवन का भी उदघाटन किया। इस अवसर पर पच्छाद भाजपा मण्डल के प्रधान चक्रधर भण्डारी, निदेशक मिल्कफैड श्री बलदेव भण्डारी, श्री सुरेश कश्यप, श्री राम प्रकाश, ग्राम पंचायत महलोग लालटिक्कर की प्रधान श्रीमती सुमन शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त बीडीसी सदस्य तथा स्थानीय भाजपा नेता और अधिकारी उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।