मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में गोहर के चौलचौक सब्जी मण्डी के बाहर एक निजी कार के अगले हिस्से ने अचानक आग लगने से कार सवार बाल बच गए | प्रत्यक्षदशियों के अनुसार कार के अगले हिस्से से अचानक ग की लपटें निकलना शुरू हुई। चलती कार में सवार दो व्यक्तियों ने घटना को भांपते हुए कार से बाहर निकलने में मुस्तैदी दिखाकर अपनी जान बचाई। इसके बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू किया | एक अनुमान के अनुसार कार का लगभग 2 लाख रूपयों का नुक्सान बताया जा रहा है। घटना रविवार रात कि है जब कार मालिक सरदार हंसपाल निवासी गोहर ने रात करीब साढे नौ बजे अपने साथी के साथ मण्डी से गोहर अपने घर जा रहे थे, जैसे ही कार चौलचौक सब्जी मंडी के पास पहुँची तो कार के अगले हिस्से ने अचानक आग पकड़ ली।
हंसपाल ने बताया कि वह अपने साथी पिंकू सहित तुरंत कार से बाहर निकले व देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पास लगते एक ट्रक चालक ने अग्निशमन विभाग को तुरंत दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारीयों ने मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन भयंकर आग ने देखते ही देखते कार के आगे बाले हिस्से को पूरा जला डाला। अग्निशमन विभाग के इंचार्ज पुरषोत्तम राम ने बताया कि मौके पर ही कार को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन कार बुरी तरह से जली थी जिसमे किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं गोहर पुलिस ने भी आगजनी की घटना का मौका किया। कार में आग कैसे लगी इसकी छानबीन की जा रही है। गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।