शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश लगातार कहर बरपा रही है। शिमला जिले के जुब्बल उपमंडल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बीती रात एक पुराने मकान की दीवार ढह जाने से 23 वर्षीय युवती की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई।

यह दुखद घटना जुब्बल तहसील की बढ़ाल पंचायत के बाऊली गांव में घटी। जानकारी के अनुसार, युवती रात को अपने कमरे में सो रही थी। लगातार हो रही बारिश के कारण पत्थर और मिट्टी से बने मकान की पुरानी दीवार पूरी तरह गल चुकी थी और अचानक ढह गई। जब तक परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक युवती मलबे की चपेट में आ चुकी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और फौरी राहत प्रदान की है।