Hills Post

डा. परमार की जन्मभूमि शर्मसार, ग्राम सभा की बैठक में शराब व मांस परोसा गया

नाहन: हिमाचल प्रदेश के निर्माता एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डा. वाईएस परमार की गृह पंचायत लानाबांका में कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रधान द्वारा पंचायत घर में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में शराब व मांस परोसने के आरोप लगे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने अपने आरोपों को पुख्ता साबित करने के मकसद से डीसी को लिखित शिकायत करने के साथ साथ सीडी भी उपलबध करवाई है। इस सीडी में शराब परोसने की वीडियो के अलावा तस्वीरें भी मौजूद हैं। उधर, डीसी ने ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत अधिकारी को आदेश दे दिए हैं। स्थानीय पंचायत के करीब डेढ़ दर्जन भाजपा समर्थित ग्रामीणों का आरोप है कि बीती 5 मार्च को लानाबांका पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था।

आरोप है कि ग्राम सबा शुरु होने से पहले ही अन्य पंचायतों के भी सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान पंचायत में एक प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया। जहां पर लोगों को मांस व शराब परोसी जाने लगी। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा की आढ़ में मनचाहे शैल्फ मंजूर करवा लिए गए। वहीं इस ग्राम सभा में कार्यकर्ताओं व लोगों के बीच आपसी झड़प भी हूई। ग्रामीणों ने उपायुक्त मीरा मोहंती से इस ग्राम सभा की कार्रवाई को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि इस बारे में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा पंचायत सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि शराब का भंडारण पंचायत गृह में ही किया गया था। प्रदेश निर्माता के गृह क्षेत्र में इस तरह की अनुचित कार्य की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। जिससे भविष्य में कोई भी पंचायत प्रतिनिधि अपने पद का दुरुपयोग न कर सके। इस मौके पर गोपाल सिंह, देविंद्र सिंह, सहदेव सिंह, प्रतिक्षा पला, कौशल्या, रणबीर सिंह, मुलतान सिंह, कुशल चौहान, चंद्रमोहन, धनीराम, दीपक शर्मा, सुशील कुमार, संदीप चौहान च वेद प्रकाश आदि मौजूद थे।

Demo