हिमाचल ने खोया वीर सपूत, बिलासपुर का अजय ठाकुर शहीद, ढाई साल पहले बसाई थी गृहस्थी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

बिलासपुर : जिले की ग्राम पंचायत राजपुरा, गांव चलेहली का 26 वर्षीय नौजवान अजय ठाकुर, जो भारतीय सेना में कार्यरत थे, आज शहीद हो गए। यह हृदयविदारक समाचार आज सुबह कर्नाटक स्थित आर्मी हेड ऑफिस से परिजनों को प्राप्त हुआ। शुक्रवार देर रात उनकी माैत हो गई। मौत के असल कारणों की सूचना अभी नहीं दी गई है।

अजय ठाकुर ने कुछ ही वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा की राह चुनी थी। वे विवाहित थे और लगभग ढाई वर्ष पूर्व उनका विवाह हुआ था। उनकी शहादत की खबर मिलते ही परिवार, गांव और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

वीर सपूत

शहीद अजय ठाकुर के पिता धर्म सिंह, वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। बेटे की शहादत की सूचना मिलते ही पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव में मातम का माहौल है और हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने के लिए उनके घर पहुंच रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अजय हमेशा उत्साही और खुशमिजाज स्वभाव के थे और बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखते थे। उनकी शहादत से न केवल परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र गर्व और दुःख से भावुक है।

परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।