हिमाचल ने U-23 में उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर दर्ज की लगातार तीसरी जीत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : वडोदरा में खेले गए U-23 एकदिवसीय मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। यह हिमाचल की प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत है। हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश की शुरुआत खराब रही, और टीम ने 45 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए।

हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज समीर रिज़वी ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 114 गेंदों में 153 रन बनाए। उनकी इस पारी में 14 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। समीर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका, और उत्तर प्रदेश की टीम 42 ओवर में 232 रन पर ऑल आउट हो गई। हिमाचल के ऋत्विक वी. कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि अनिकेत ने 3 और साहिल शर्मा ने 2 विकेट झटके।

himachal u 23 team

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने 233 रन का लक्ष्य 45 ओवर में हासिल कर लिया। टीम के लिए आर्यवर्त शर्मा ने 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। एक समय हिमाचल ने 166 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अमनप्रीत सिंह और वैभव सिंह ने 71 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। उत्तर प्रदेश की ओर से कुणाल त्यागी, प्रशांत वीर, ऋतुराज शर्मा, और मोहम्मद शारिम ने एक-एक विकेट लिया।

--- Demo ---

इस जीत के साथ हिमाचल के इस प्रतियोगिता में 6 अंक हो गए हैं। इससे पहले हिमाचल मिजोरम और त्रिपुरा के खिलाफ भी जीत दर्ज कर चुका है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।