हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की चपेट में आने से नैनीधार के व्यक्ति की मौत

Photo of author

By संवाददाता

चौपाल: शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई | जानकारी के अनुसार खादर के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की चपेट में आने से जिला सिरमौर के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई है । बताया जाता है कि यह दुर्घटना नेरवा- चौपाल मुख्य मार्ग पर खादर कैंची में हुई । दुर्घटना की सूचना मिलने ही पुलिस दुर्घटनास्थल पर पंहुच चुकी है। पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी की मौत की वजह क्या रही |

बस दुर्घटना में मृतक की पहचान हीरा सिंह पुत्र धंगूराम उम्र 60 वर्ष गांव नैनीधार जिला सिरमौर के रूप में हुई हैं। दुर्घटना में मृतक ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है की यह व्यक्ति इस क्षेत्र में नकदी फसलों को व्यापार करता था |