हिमाचल पुलिस को मिली 66 नई हाई-टेक गाड़ियां, हमीरपुर में बनेगा ट्रैफिक कमांड सेंटर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और ट्रैफिक व्यवस्था को हाई-टेक बनाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को 66 नए पेट्रोलिंग वाहनों को हरी झंडी दिखाई। शिमला के चौड़ा मैदान से रवाना किए गए इन 18.42 करोड़ रुपये के वाहनों में 35 इलेक्ट्रिक गाड़ियां, 14 तेज-तर्रार इंटरसेप्टर और 10 रेकर (दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को उठाने वाले) वाहन शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही हमीरपुर में 30 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक ‘सड़क सुरक्षा नियंत्रण एवं कमांड सेंटर’ स्थापित किया जाएगा। यह सेंटर पूरे प्रदेश में लगे आधुनिक कैमरों से जुड़ा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सिस्टम का इस्तेमाल ई-चालान करने, ट्रैफिक पर नजर रखने और सड़कों पर अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा मजबूत होने के साथ-साथ राज्य के लिए राजस्व भी जुटेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं को कम करना नहीं, बल्कि लोगों के लिए एक सुरक्षित यातायात प्रणाली विकसित करना है। उन्होंने कहा कि रेकर वाहनों के मिलने से अब दुर्घटना के बाद सड़कों को जल्दी खाली करवाया जा सकेगा, जिससे ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ‘हिमाचल प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसफॉर्मेशन परियोजना’ के तहत पुलिस को 60 करोड़ रुपये के 3373 नए सड़क सुरक्षा उपकरण भी दिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हिमाचल पुलिस को देश में नंबर एक बनाना चाहती है। इसी कड़ी में 1200 कांस्टेबल की भर्ती की गई है और 8 साल बाद पुलिस प्रमोशन के लिए बी-1 टेस्ट भी करवाया जा रहा है। उन्होंने चिट्टे (नशे) के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही इसके खिलाफ एक बड़ा अभियान भी शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक संजय अवस्थी, पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Photo of author

संजीव अवस्थी

समाचार रिपोर्टिंग में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिमाचल प्रदेश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों में व्यापक योगदान दिया है। पिछले कई वर्षों से, विभिन्न ऑनलाइन समाचार प्लेटफार्मों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और बदलते डिजिटल मीडिया परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाते रहे हैं।