सोलन : बद्दी में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना रामशहर की टीम ने गश्त, यातायात चेकिंग और सुराग बुरारी के दौरान CHC रामशहर मोड़ पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी (PB12Q-6205) को रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार तीन व्यक्तियों के कब्जे से 32.74 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 6,100 रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस ने कार चालक मोहम्मद्दीन (25 वर्ष, निवासी रामपुर बुशहर, शिमला), कंडक्टर साइड पर बैठे रज्जुल (22 वर्ष, निवासी जुब्बल, शिमला) और पीछे सवार नसीब रेहमान (42 वर्ष, निवासी फतेहगढ़ साहिब, पंजाब) को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29-61-85 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच जारी है। बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इस सफल अभियान के लिए रामशहर पुलिस टीम की सराहना की और नशे के सौदागरों को कड़ा संदेश देते हुए कहा, “नशा बेचना बंद करो, वरना सलाखों के पीछे जाने को तैयार रहो!”